धूम धाम से बनी संत रविदास जी की जयनती

बस्ती 10 फरवरी पूर्वांचल  सिख वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी सरदार जगबीर सिंह जी के सौजन्य से संत श्री शिरोमणि रविदास जी की जयंती सामाजिक समरसत्ता सर्वधर्म सद्भाव के रूप में मनाया गया। सरदार जगबीर सिंह ने कहा संत रविदास जी की सिख समाज में विशेष प्रतिष्ठा है गुरु ग्रंथ साहिब में 36 महापुरुषों की वाणीया का संग्रह है जिसमें रविदास जी की वाणी संकलित है वाणी हमें प्रेम मानवता एकता अखंडता सद्भावना दया धर्म आदि का संदेश देते हैं संत रविदास ने मन चंगा तो कठौती में गंगा का संदेश देकर जीवन में कर्म के महत्व को रेखांकित किया कार्यक्रम में संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रसाद वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से गुरुद्वारा साहिब के ज्ञानी गगनदीप सिंह जी महरीखावा सभासद प्रतिनिधि सचिन शुक्ला जी  चित्रांश क्लब के संयोजक  राजेश चित्रगुप्त जी  सरकारी वकील  श्री राघवेश पांडे जी चित्रांश क्लब के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव जी अश्वनी श्रीवास्तव जी राष्ट्रीय सिख संगत जनपद बस्ती के अध्यक्ष सरदार दमनप्रीत सिंह जी मनमीत सिंह सैमुअल जी हरदीप सिंह दीपू जी सर्ब्जीत सिंह सानू जी अमृतपाल सिंह सनम मनमीत सिंह सत्येंद्र सिंह राजा सुखबीर सिंह उपेंद्र कुमार शुक्ल विनोद कुमार  खालिद शेख आदि ने कार्यक्रम संयोजन में योगदान दिया।