छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये प्रेरित करने, उनकी क्षमता, दक्षता की पहचान के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रविवार को अपराइज टयुटोरियल्स की ओर से 5 जनपदोें के 26 केन्द्रों पर अपराइज प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 176 विद्यालयों के कुल 4829 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
छात्रों ने भाग लिया
• Jagbeer singh