आओ बने गुरसिख प्यारा परीक्षा कार्यक्रम

बस्ती:- चढ़दी कला चैनल पर प्रति रविवार को आने वाले कार्यक्रम आओ बनिये गुरु सिख पियारा की ओर से गुरुद्वारा गुरु गोबिन्द सिंह नगर कम्पनी बाग बस्ती मे सलेक्शन परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियो ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। यह कार्यक्रम साहिब श्री गुरु नानकके देव जी के 550वे प्रकाश उत्सव को समर्पित किया गया जिसमें गुरु ज्ञान के प्रश्न लिखत रूप से पूछे गए थे निरीक्षक के तौर कार्यक्रम के इंचार्ज नई दिल्ली से सरदारनी सरोज कोर , सरदार गुरजिंदर सिंह एवं मंजीत सिंह गोबिन्द प्रतापगढ़ वाले आये थे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार जगबीर सिंह ने किया ओर कहा कि सफल प्रतिभागियो को टीवी चैनल के कार्यक्रम में जाने का मोका मिलेगा साथ में आई हुई परीक्षा टीम को गुरुद्वारा साहब गुरु गोविंद सिंह नगर कंपनी बाग की तरफ से सिरोपा देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सरदार जगबीर सिंह, हरिसिंह बबलू, बलजिंदर सिंह रिंकू, कुलदीप सिंह अमृत पाल सिंह सनम ,ज्ञानी प्रदीप सिंह ,ज्ञानी गगनदीप सिंह, हरदीप सिंह, दमन प्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह दिलप्रीत सिंह करन ,रोनित सिंह, बलजीत सिंह पप्पू ,सर्वजीत सिंह, सिमर सिंह, दीप सिंह आदि। अंत मे ज्ञानी गगनदीप सिंह जी ने गुरु ग्रन्थ साहिब जी के चरणों मे अरदास प्राथना कर सब के जीवन की सफलता की कामना की और गुरु का प्रसाद वितरण किया गया